नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- सर्दियों में गाजर खाने के तो आपने आज तक कई फायदे सुने होंगे, लेकिन क्या आप चेहरे पर इसका जूस लगाने के बेनिफिट्स भी जानते हैं? जी हां, महिलाएं अकसर चेहरे की दमक बनाए रखने के लिए पार्लर के महंगे फेशियल पर निर्भर रहती हैं। जो जेब तो ढीली करते ही हैं लंबे समय में चेहरे पर केमिकल्स लगने से त्वचा को नुकसान भी पहुंचाने लगते हैं। लेकिन आज आपको इस खबर के जरिए एक ऐसे फेशियल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बीटा-कैरोटीन, विटामिन ए, सी और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने की वजह से ना सिर्फ आपकी त्वचा की सेहत बल्कि खूबसूरती का भी खास ख्याल रखता है। जी हां, और इस फेशियल का नाम है गाजर फेशियल। इस फेशियल को आप सिर्फ 10 मिनट के भीतर ही घर बैठे बड़े आराम से कर सकते हैं। यह फेशियल ना सिर्फ आपके चेहरे की दमक बढ़ाएगा बल्कि आपको इंस्टेंट ...