नई दिल्ली, मई 10 -- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ अब सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। पहले ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव की स्थिति को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं करने का फैसला लिया। अब अपने इस फैसले की वजह से मेकर्स लीगल पचड़े में फंस गए हैं। पीवीआर सिनेमाज ने मैडॉक प्रोडक्शन हाउस के ऊपर 60 करोड़ का मुकदमा ठोका है।पीवीआर ने क्यों किया केस पीवीआर सिनेमाज का दावा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में ना रिलीज करने के अचानक लिए गए फैसले से पीवीआर को काफी नुकसान हुई है। इस वजह से ही उन्होंने दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स पर केस किया है। न्यूज9 लाइव से खास बातचीत के दौरान पीवीआर के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने कंफर्म किया कि दिनेश विज...