पीलीभीत, सितम्बर 7 -- मुक्तिधाम समिति के अंतर्गत अब तक रखे 41 अस्थि कलशों को उनके मुकाम यानि मोक्ष दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। दरअसल मुक्तिधाम में पूर्व में तीन से साढे़ तीन सौ अस्थियों को अपनों को इंतजार रहता था। पर समिति के पदाधिकारी की तरफ से की गई पहल के बाद अब महज 41 अस्थियां ही शेष है। इनकों भी मोक्ष दिलाने का बीड़ा समिति ने उठाया है। शहर में मुक्तिधाम समिति में पिछले दिनों व्यवस्था बनाई गई थी। इसके अंतर्गत एक विशेष कक्ष बना कर यहां अस्थियों को रखने का क्रम बनाया गया था। इन अस्थियों को सहेज कर उनके अपनों के आने तक इंतजार किया जाता है। इसके बाद समिति की तरफ से यथा संभव प्रयास किया जाता है कि संबंधित के नंबरों पर संपर्क कर अस्थियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर विसर्जित कराया जाए। उनके न आने पर शुद्धि हवन कर पहल की जाती है। पिछले...