धनबाद, मई 13 -- धनबाद, संवाददाता भूली सब सटेशन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे पूरी भूली, पांडरपाला, आरा मोड़, शमशेर नगर, बीसीसीएल टाउनशिप सहित अन्य क्षेत्र में घोर बिजली संकट उत्पन्न हो गयी। इससे लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा। खराबी रात ढाई बजे आई, जिसे मंगलवार की शाम छह बजे के बाद समस्या दूर कर क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की गई। तब जाकर लोगों को राहत मिली। 15 घंटे से अधिक देर तक नहीं रही बिजली विभाग के जेई निहाल आलम का कहना है कि सब स्टेशन का बीसीसीएल फीडर के ब्रेकर का पोर्ट में खराबी आ गई। रात ढाई बजे आयी खराबी, शाम को छह बजे दूर की गई। 15 घंटे से अधिक देर तक बिजली नहीं रही। इस कारण क्षेत्र में घोर बिजली संकट का छा गया। रिपेयरिंग करने में काफी समय लगा। भूली सब स्टेशन के बीसीसीएल फीडर के ब्रेकर का पोर्ट फट गया था। इससे सब स्टेश...