धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता धनबाद सांसद ढुलू महतो ने मंगलवार को डीआरएम को पत्र लिख धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड के दक्षिणी छोर मिठू रोड एवं उत्तरी छोर भूली मोड़ के बीच अंडरपास निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की है। सांसद की ओर से लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड की दक्षिणी छोर स्थित मिठू रोड एवं उत्तरी छोर स्थित भूली मोड़ के बीच आवागमन का कोई साधन नहीं है। दोनों छोर पर काफी घनी आबादी है। रेलवे लाइन एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए चार से पांच किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। जनहित के इस अति गंभीर समस्या के निदान के लिए मिठू रोड बैंक मोड़ एवं भूली मोड़ के बीच धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड पर अंडरपास का निर्माण ही एकमात्र विकल्प है। विषय की गंभीरता को ध्यान में रखकर धनबाद चंद्रपुरा रेलखंड पर मिठू रोड, बैंक...