धनबाद, मई 10 -- भूली, प्रतिनिधि। भूली बस्ती निवासी श्याम मिश्रा (20) नामक युवक पर शुक्रवार की अहले सुबह कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया। युवकों ने श्याम मिश्रा के साथ मारपीट करते हुए उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े। घटना में श्याम मिश्रा का सिर फट गया। घायलवस्था में श्याम मिश्रा भूली ओपी पहुंचे जहां से इलाज के लिए एसएनएनएमसीएच भेज दिया गया। घायल युवक ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब तीन बजे वह वासेपुर के एक विवाह समारोह में फोटोग्राफी का काम कर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से पीछा कर रहे पंचवटी नगर निवासी वेदानंद झा, उसके पुत्र धीरज झा व रूपेश झा भूली ए ब्लॉक गजब चौक के पास उसके साथ मारपीट करने लगे व धारदार हथियार से हमला कर दिया। जब मैं गिर पड़ा तो सभी वहां से फरार हो गए। वहीं दूसरी ओर पंचवटी...