पीलीभीत, मई 11 -- महिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर भूली-भटकी महिलाओं के लिए राहत देने वाला केंद्र साबित हो रहा है। एक ही छत के नीचे सुविधाएं मिल जा रही हैं। पिछले वर्ष 718 संकटग्रस्त महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर ने सेवाएं दी और दस महिलाओं को परिजनों से मिलवाया। भारत सरकार की देखरेख में संचालित वन स्टॉप सेंटर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की निगरानी में संचालित है। वर्ष 2015 से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर योजना जिला अस्पताल कैंपस में संचालित है। यहां अल्पावास की सुविधा, मेडिकल सहायता, विधिक सहायता, नि:शुल्क परामर्श, पुलिस सहायता भी मिल रही है। महिला हेल्पलाइन 181 के जरिए वर्ष 2017 से अब तक कुल 2383 समस्याओं का निस्तारण किया जा चुका है। वर्ष 2024-25 में पिछले सत्र में कुल 718 संकटग्रस्त महिलाओं के वन स्टॉप सेंटर की सेवा...