धनबाद, मई 30 -- धनबाद भूली के बाबा धर्मदास मंदिर का वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। नाई समाज की गुरुवार को भूली बी ब्लॉक में हुई। बैठक में तय किया गया कि बाबा धर्मदास मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जाए। इसमें अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी का आह्वान किया गया। समाज के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, कोषाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा, सचिव जितेंद्र ठाकुर ने बताया कि शनिवार सुबह से ही बाबा धर्मदास और बजंरग बली की आचार्यों की ओर विधि विधान से पूजा शुरू होगी। शाम में भंडारा होगा। मौके पर महादेव शर्मा, श्यामलाल प्रमाणिक, उमेश ठाकुर, सुरेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, अजय ठाकुर, संजय ठाकुर, राजेश ठाकुर, हरि ठाकुर आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...