गया, सितम्बर 19 -- पूर्व मध्य रेलवे के भूली ट्रेनिंग स्कूल में खेलकूद संसाधन की शुरुआत किये जाने पर गया जंक्शन के रेल कर्मियों में काफी खुशी व्याप्त है। भूली ट्रेनिंग स्कूल में रेल कर्मियों को अब पढ़ाई के अलावा मनोरंजन के साधन के तहत खेलकूद की भी सुविधा मिलेगी। ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने गया जंक्शन पर बैठक कर भूली ट्रेनिंग स्कूल में अब खेल भावना को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य को लेकर खेल का संसाधन सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर हर्ष जताया। बताया जाता है कि धनबाद रेल मंडल के भूली ट्रेनिंग स्कूल में गया जंक्शन सहित पूर्व मध्य रेलवे जोन के रेल कर्मी ट्रेनिंग पाते हैं। इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के केंद्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि भूली में स्थित ट्रेनिंग स्कूल काफी पुराना रेलवे का महत्वपूर्ण संस्थान है। यहां अब खेलक...