धनबाद, सितम्बर 12 -- भूली, प्रतिनिधि दुर्गापूजा में भूली के पूजा पंडालों को देखने के लिए पूरे शहर से लोग पहुंचते हैं। यहां दो किलोमीटर की दूरी पर छह पूजा पंडाल देखने को मिलते हैं। भूली की मुख्य सड़क तो पिछले महीने बनने से चकाचक है लेकिन मोहल्ले के अंदर की सड़कें बदहाल है। ए ब्लॉक और बी ब्लॉक की कॉलोनियों के अंदर की सड़क टूटी हुई है। भूली बी ब्लॉक पूजा पंडाल को इस बार दक्षिण भारत के मंदिर की तर्ज पर बनाया जा रहा है। बी ब्लॉक के अंदर की कॉलोनियों की सड़कें सबसे खराब स्थिति में हैं। बी ब्लॉक मुखिया कॉलोनी से लेकर आम बगान-डी ब्लॉक मुख्य सड़क तक की स्थिति खराब है। यहां सड़कों पर इतने बड़े गड्ढे बन गए हैं कि बाइक सवार वालों को परेशानी होती है। पूजा के दौरान जब मुख्य सड़क जाम होता है तो बाइक सवार लोग इसी सड़क से डी ब्लॉक की ओर निकलते हैं। ------...