जमशेदपुर, जनवरी 25 -- पटमदा: बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत हाथीखेदा मंदिर से सटे भूला मोड़ में करीब 6 माह के बाद खराब पड़ी हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराई गई। इस संबंध में भूला गांव निवासी अंबुज गोराई ने बताया कि सांसद निधि से अधिष्ठापित हाईमास्ट लाइट पिछले करीब 6 माह पूर्व खराब हुई थी जिसके बाद साप्ताहिक हाट एवं प्रतिदिन बाजार आने वाले ग्रामीणों, हाथीखेदा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं तथा जमशेदपुर जाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को शाम के समय अंधेरे में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। इसकी जानकारी सांसद विद्युत वरण महतो एवं बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी को दिए जाने के बाद रविवार को सभी खराब पड़ी पुरानी लाइटों के बाद नई लाइटें लगाई गई। मौके पर दुखुराम मुखर्जी, रजनीकांत सिंह, दिलीप सिंह, गणेश सिंह, खोंकु सिंह, जीवन सिंह, देवाशीष मुखर्जी, अमर गो, स...