जमशेदपुर, मई 19 -- बोड़ाम थाना क्षेत्र के बंगोई गांव निवासी करीब 25 वर्षीय युवक रवि माझी रविवार शाम भूला गांव के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। वह पटमदा से अकेले बाइक से घर लौट रहा था और नशे की हालत में होने के कारण बेलटांड़-रघुनाथपुर मुख्य सड़क पर बाइक से गिर गया। दुर्घटना शाम करीब पौने आठ बजे हुई। राहगीरों ने उसे लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़ा देखा और तुरंत बोड़ाम थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को पटमदा के माचा स्थित सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर शैलेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। रात करीब साढ़े दस बजे उसके परिजन माचा अस्पताल पहुंचे और एम्बुलेंस से एमजीएम अस्पताल ले गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक की हालत इतनी खराब थी कि...