गंगापार, नवम्बर 16 -- विकास खंड प्रतापपुर के सिद्धार्थ इंटरमीडिएट कॉलेज, सदरेपुर (सरायममरेज) के विद्यार्थियों का शैक्षिक भ्रमण सीख और संस्कार का उत्सव बनकर उभरा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सोना देवी और संचालक अमित कुमार गौतम के मार्गदर्शन में शिक्षकों, बालिकाओं और बालकों का यह यात्रा दल सायं उत्साहपूर्ण वातावरण में सूबे की राजधानी के लिए रवाना हुआ । विद्यालय संचालक व भ्रमण दल के प्रभारी अमित कुमार ने बताया यह ऐसी शैक्षिक यात्राएं पाठ्यपुस्तक से परे बच्चों को वास्तविक जीवन का स्पर्श कराती हैं, दृष्टिकोण विस्तृत करती हैं और उन्हें जिम्मेदार, जागरूक व संवेदनशील नागरिक बनने की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती हैं। लखनऊ में सबसे पहले बच्चों ने भूलभुलैया की ऐतिहासिक संरचना में छिपी कलाकारी, स्थापत्य और रोचक रहस्यों को करीब से देखा जहां हर मोड़ बच्...