धनबाद, जुलाई 19 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी लाल मैदान में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव मिला। शव की पहचान भूलन बरारी कोलियरी कार्यालय के समीप ऑफिस धौड़ा निवासी धनौज कुंभकार के पुत्र लालू कुंभकार (22) के रूप में की गई। लोगों का कहना है कि लालू के मुंह से झाग निकल रहा था। ऐसा प्रतित हो रहा था कि उसे सर्प ने काटा है या फिर वह जहरीले पदार्थ का सेवन किया होगा। हालांकि कई लोग सर्पदंश से मौत होने की बात कह रहे हैं। घटना की खबर सुनते ही पत्नी दीपिका की तबियत बिगड़ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए। लालू की दो माह पूर्व शादी हुई थी। उसके पिता डिनोबिली मोड़ में होटल चलाते हैं, जिसमें लालू अपने पिता का हाथ बंटाता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की रात को वह बिना किसी को कुछ बोले घर से निकला गया। काफी खोजबीन क...