धनबाद, फरवरी 3 -- जोड़ापोखर। लोदना क्षेत्र के भूलन बरारी आउट सोसिंग परियोजना विस्तारीकरण को लेकर बनाई जा रही सड़क को रविवार को स्थानीय रैयतों एवं ग्रामीणों ने विरोध कर रोक दिया। प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि परियोजना विस्तारीकरण से बरसाती नाला को रातों रात समाप्त कर दिया गया है। परियोजना को लेकर सड़क बना कर मैगजीन घर में डंपिग याड बनाने की योजना है। विस्तारीकरण से मौजा नुनुकडीह, ब्राह्मण बरारी, भूलन बरारी के रैयतों की जमीन, विस्थापित नया धौड़ा, बूढ़ी बांध, लंका नगरी, चपरासी धौड़ा, बरारी एक नंबर, डुमरियाटांड के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे रोहित बिंद ,प्रमोद महतो,जगदीस महतो ने कहा कि परियोजना के विस्तारीकरण के पहले कंपनी को ग्रामीणों से वार्ता कर मुआवजा देना होगा। पुर्नवासित करना ...