नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- खूबसूरत हरे-भरे लाल-पीले फूलों से लदे, पौधे ना सिर्फ वातावरण को साफ और सुरक्षित बनाते हैं बल्कि देखने वाले के मन को भी भीतर तक पॉजिटिविटी से भर देते हैं। यही वजह है कि लोग अपने ऑफिस से लेकर घर को सजाने तक के लिए कई तरह के खूबसूरत प्लांट्स खरीदकर लाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, घर पर सजाए जाने वाले सभी पौधे सेहत के लिए अच्छे नहीं होते हैं। जी हां, कुछ खास पौधे देखने में तो खूबसूरत लगते हैं लेकिन असल में इतने जहरीले होते हैं कि उनके संपर्क में आने से व्यक्ति की सेहत को बड़ा नुकसान हो सकता है।घर पर भूलकर भी ना लगाएं ये 5 जहरीले पौधेव्‍हाइट स्नेकरूट व्‍हाइट स्नेकरूट का पौधा, देखने में जितना खूबसूरत होता है सेहत के लिए उतना ही जहरीला माना जाता है। इस पौधे में छोटे-छोटे सफेद फूल होते हैं। NCBI की रिपोर्ट के अनुसार, इस...