मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- मुरादाबाद। कुंदरकी के गागन तिराहा स्थित लेस गार्डन गेस्ट हाउस में रविवार को अखिल उत्तर प्रदेश जाट महासभा की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय योगदान देने वाले प्रतिनिधियों को मंच से सम्मानित किया गया। इसी दौरान भूरे सिंह फौजी को संगठन का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया। अंत में दिवंगत समाजसेवियों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में चौधरी भयराज सिंह, हरपाल सिंह मलिक, राज बहादुर सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, राजवीर सिंह, मनोज सिरोही आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...