मथुरा, जुलाई 1 -- थाना नौहझील अंतर्गत गांव भूरेका के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव मिलन से सनसनी फैल गयी। इसकी शिनाख्त खुर्जा क्षेत्र निवासी युवक के रूप में हुई। खुर्जा स्थित नहर में नहाते समय युवक के तेज बहाव में डूबने के बाद शव बह कर यहां आ गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवा दिया गया। थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब डेढ बजे गांव भूरेका के समीप गंग नहर में युवक का शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गयी। तभी वहां आये गांव अहरौली, खुर्जा नगर, बुलंदशहर के लोगों युवक की शिनाख्त रघुवीर (36) के रूप में की। उनका कहना था कि वह 28 जून को सुबह बाइक लेकर निकला था। बताते हैं कि घर से निकल कर नहर पर बाइक खड़ी कर नहाने लग गया, तभी पानी के तेज बहाव में डूब गया। सूचना पर खुर्जा की पुलिस ने बाइक कब्जे में कर उसकी नहर ...