मुजफ्फर नगर, जून 30 -- नगर पंचायत पुरकाजी के बैनर तले कांवड़ यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर चेयररमैन की अध्यक्षता में पुलिस, स्वास्थ्य , विद्युत एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ सभ्रांत नागिरकों की सोमवार को नगर पंचायत सभागार में एक बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भूराहेड़ी से फलौदा तिराहे बाईपास और पुरकाजी नगर पंचायत क्षेत्र में कांवड़ यात्रा की विशेष व्यवस्थाएं रहेगी। बैठक में पुरकाजी थानाध्यक्ष ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान अनावश्यक बाइक से चक्कर काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कांवड़ियों की सेवा के लिए आठ एंबुलेंस लगाए जाने की बात कही गई। पुरकाजी नगर पंचायत सभागार में कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक की अध्यक्षता करते हुए चेयरमैन जहीर फारूकी ने कहा कि कांवड़ यात्रा मे...