रुद्रपुर, मई 22 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर के भूरारानी क्षेत्र में अमृत योजना के अंतर्गत बने ओवरहेड टैंक का मेयर विकास शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने जल निगम, जल संस्थान और नगर निगम के अधिकारियों को जल्द पेयजल आपूर्ति शुरू करने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा। मेयर ने बताया कि अमृत योजना शहर के बड़े हिस्से को पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। योजना का कार्य अंतिम चरण में है और जल संस्थान को हस्तांतरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। भूरारानी समेत शहर की अन्य बस्तियों में भी जल्द स्वच्छ पेयजल की सप्लाई शुरू की जाएगी। इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, अधिशासी अभियंता तरुण शर्मा समेत अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...