रुद्रपुर, नवम्बर 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वार्ड नंबर 32 भूरारानी दुर्गा कॉलोनी के दर्जनों लोग शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और कॉलोनी में लगाए जा रहे नए मोबाइल टावर का विरोध किया। एडीएम को ज्ञापन सौंपकर टावर स्थापना पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। निवासियों का कहना है कि कॉलोनी में पहले से ही एक मोबाइल टावर लगा हुआ है। उसके रेडिएशन से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि रेडिएशन के कारण कई लोग गंभीर रूप से बीमार हुए हैं, जबकि कुछ की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में दूसरा टावर लगाना स्थानीय निवासियों के लिए और अधिक जोखिमपूर्ण होगा प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे 7 सितंबर को भी इस संबंध में प्रार्थना पत्र दे चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया कि कॉलोनी की स्वास्थ्य ...