रुद्रपुर, सितम्बर 24 -- रुद्रपुर, संवाददाता। भूरारानी की दुर्गा कॉलोनी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक पाइप फैक्ट्री के गोदाम से आग की लपटें उठने लगीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। गोदाम में रखा अधिकांश सामान जलकर खाक हो गया। बाकी बचा आधा सामान मजदूरों ने बाहर निकाल लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। 11 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार तड़के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के भूरारानी इलाके में स्थित निर्मल पाइप फैक्ट्री के गोदाम में आग लगी। पहले यह गोदाम फैक्ट्री हुआ करता था, अब इसमें पाइप का भंडारण होता है। स्थानीय लोगों ने धुआं और आग की चिंगारी देखीं तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी...