रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। शहर की जर्जर सड़कों की समस्या को लेकर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक एवं काशीपुर जिला सहप्रभारी भारत भूषण चुघ ने बुधवार शाम जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में डीएम नितिन भदौरिया से मुलाकात की। उन्होंने भूरारानी रोड से छतरपुर और काशीपुर रोड से बिंदुखेड़ा तक की खस्ताहाल सड़कों के सुधार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। भारत भूषण चुघ ने बताया कि भूरारानी से शांति विहार रेलवे पटरी होते हुए छतरपुर तक की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिससे स्कूल बसों, दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चलना बेहद जोखिमभरा हो गया है। कई बार बसों के फंसने और पलटने की घटनाएं हो चुकी हैं। यह मार्ग हजारों नागरिकों की रोजमर्रा की आवाजाही का जरिया है। इसी तरह, काशीपुर रोड से बिंदुखेड़ा तक का मार्ग भी लंबे सम...