बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता बदमाशों ने दिनदहाड़े भूरागढ़ में एक घर के ताले तोड़ डाले। घर से करीब आठ लाख के जेवरात और एक लाख रुपये नकद उठा ले गए हैं। परिवार बच्चे का मुंडन संस्कार कराकर चित्रकूट से लौटा, तब घटना की जानकारी हुई। मटौंध थानाक्षेत्र में भूरागढ़ स्थित पेट्रोल पंप के पास पंडित धर्मेंद्र कुमार मिश्र का घर है। जहां पत्नी शैलजा, दो बेटों आठ साल के अंश और ढाई साल के सूर्यांश के साथ रहते हैं। छोटे बेटे सूर्यांश का मुंडन नहीं हुआ था। बुधवार सात बजे परिवार के साथ सूर्यांश का मुंडन कराने चित्रकूट गए। घर में ताला लगा था। अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे चित्रकूट से घर लौटे। मुख्य गेट खोलकर परिवार अंदर गया तो बरामदे में लगे गेट का ताला टूटा मिला। इसके बाद अंदर के कमरों के भी ताले टूटे और अलमारी लॉकर सहित खुली मिली। उन्होंने मामले की सू...