गया, जुलाई 17 -- गुरुआ थाना क्षेत्र के भूरहा नदी में गुरुवार को खेत में आरी देने गए 65 वर्षीय किसान की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दुब्बा गांव निवासी इंद्रदेव पासवान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्रदेव पासवान खेत में काम करने जा रहे थे और भूरहा नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। उनकी डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी गुरुआ थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...