सराईकेला, अगस्त 19 -- राजनगर।राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बीजाडीह पंचायत अंतर्गत भूरसा गांव में मंगलवार को ग्राम प्रधान सालखन सोरेन के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने भूरसा से दावना तक पक्की सड़क निर्माण का निरक्षण किया। इस दौरान अनियमिता देखी गई। ग्राम प्रधान ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा बाहर से कुछ नाबालिग बच्चीयों को लाकर बालू,गिट्टी ढोने का कार्य कराया जा रहा था। वहीं उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण में निम्न गुणवत्ता वाली सामग्रीयों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसका हम सब ग्रामीण जिला प्रशासन से सड़क निर्माण कार्य की जांच की मांग कर रहे है। उन्होंने कहा कि हम सब ग्रामीण कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे,और जब सरकार के द्वारा हमारे गांव में सड़क बनने की स्वीकृति मिली,तो संवेदक द्वारा कार्य मे अनियमिता बरती जा रही है।...