हाजीपुर, सितम्बर 14 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। रूस्तमपुर थाना क्षेत्र रूस्तमपुर गांव में बीते मंगलवार को भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट में घायल एक युवक की मौत पटना इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम में हो गई। युवक की मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक रुस्तमपुर पंचायत निवासी श्यामदेव राय के 28 वर्षीय पुत्र भीखन राय थे। परिजनों ने शव लेकर गांव आ गये। घटना की जानकारी रुस्तमपुर थाना की पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजन शव लेकर गांव चले गए। मिली जानकारी के अनुसार रुस्तमपुर निवासी श्यामदेव राय एवं नागदेव राय के बीच भूमि विवाद को लेकर बीते मंगलवार की सुबह मारपीट हुई...