सिद्धार्थ, जून 21 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शोहरतगढ़ तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ.राजा गणपति आर व एसपी डॉ.अभिषेक महाजन ने फरियादियों की फरियाद सुनीं। यहां 72 फरियादियों ने अपनी बात रखी इसमें से मौके पर सिर्फ 10 का समाधान हो सका। शेष संबंधित अधिकारियों से तीन दिन के अंदर निस्तारण का निर्देश दिया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि भूमि से संबधित विवाद मौके पर जाकर निस्तारण कराएं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस व आईजीआरएस से प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्रवाई करें। डीएम ने कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिया कि भूमि संपत्ति रजिस्टर एवं भूमि विवाद रजिस्टर अवश्य बना लें। किसी भी विभाग का संपूर्...