गिरडीह, नवम्बर 6 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सिद्दीक अंसारी ने भूमि सुधार मंत्री दीपक बिरुवा व उनके सचिव चंद्रशेखर के नाम एक्स पर एक पत्र पोस्ट किया है और मधवाडीह उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय के छात्रों के लिए खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र के माध्यम से भूमि सुधार मंत्री को अवगत कराया है कि स्कूल के बगल सरकारी जमीन खाली पड़ी हुई है। सरकारी जमीन पर लगातार भूमाफियों का अतिक्रमण जारी है। बावजूद इसके स्कूली छात्रों के लिए खेल मैदान हेतु जमीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। इस सिलसिले में मुखिया ने बेंगाबाद सीओ को आवेदन देकर खेल मैदान के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह भी किया, लेकिन इसके जबाव में सीओ अमीर हमजा ने मुखिया से कहा कि खेल मैदान के लिए जमीन देना सीओ का काम नहीं है। गिरिडीह उपायुक्त से खे...