लातेहार, फरवरी 20 -- लातेहार प्रतिनिधि। जिले के रैयतों की भूमि सुधार के लिए जिला प्रशासन ने विशेष शिविर की शुरूआत की है। जिले के वैसे रैयत जिनका ऑन लाइन भूमि रिकार्ड नहीं सुधार पा रहा है। ऑनलाइन रसीद नहीं कट पा रहा है या फिर जमीन संबंधित अन्य कोई विवाद हो तो उनके निपटारे के लिए उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर विशेष शिविर पिछले 18 फरवरी से लगाया जा रहा है। जो चार मार्च तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को सभी अंचल में विशेष शिविर लगाया जायेगा। जिला स्तर पर आयोजित जनता दरबार एवं जन शिकायत निवारण में प्राप्त आवेदनों में अधिकांश आवेदन ऑनलाइन जमाबंदी, लगान रसीद निर्गत, दाखिल-खारिज एवं भू-मापी से संबंधित होते हैं। पूर्व में जारी निर्देशों के बावजूद झारभूमि पोर्टल पर दर्ज जमाबंदी में त्रुटि निवारण की प्रक्रिया में अपेक्षित प्रगति नहीं...