गया, सितम्बर 7 -- इमामगंज प्रखंड की नगर पंचायत में सोमवार से भूमि सुधार के लिए विशेष कैंप आयोजित किया जाएगा। सीआई गुड्डू कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार यह कैंप नगर पंचायत रानीगंज कार्यालय में लगाया जाएगा। पहले चरण का आयोजन 8 और 9 सितंबर को होगा, जिसमें नगर पंचायत वासी अपने जमीन संबंधी दस्तावेज जमा कर जमाबंदी में त्रुटियों का सुधार करवा सकते हैं। दूसरा चरण 17 और 18 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...