बलिया, जनवरी 5 -- सिकंदरपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के मौजा लिलकर में भूमि सीमांकन को लेकर प्रशासनिक उदासीनता के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सात जनवरी तक सीमांकन की कार्रवाई नहीं कराई गई तो आठ जनवरी से तहसील परिसर में बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जिलाधिकारी ने 15 अक्तूबर को काश्तकारों और पट्टेदारों की भूमि का सीमांकन कराने का आदेश जारी किया था। इसके अनुपालन में एडीएम ने 24 नवंबर को राजस्व टीम गठित कर पैमाइश कराने का निर्देश भी दिया। इसके बावजूद सीमांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है। इसके चलते काश्तकारों और पट्टेदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। भूमि विवाद से खेती प्रभावित हो रही है और गांव में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने एसडीएचम को ज्ञापन दे...