बगहा, फरवरी 2 -- जमुनिया। ए सं । बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के प्रति रैयतो एवं आमजन को जानकारी देने के लिए लेकर शनिवार को गौनाहा, जमुनिया व मठ मंझरिया में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने भूमि सर्वे का महत्व, सर्वे में आने वाली परेशानियां, अफवाह आदि के बारे में बताया। दिनेश प्रसाद, अशोक साह, प्रदीप यादव, भगीरथ पटेल, राजमा खातून, स्वेता कुमारी, मालती कुमारी, राजीव प्रसाद आदि कलाकारों ने कला के माध्यम से बहुत ही सरल शब्दों में लोगों को यह समझाने का प्रयास किया कि सर्वे के कार्य सफल हो जाने के बाद भविष्य में होने वाली आपकी सारी कठिनाइयां समाप्त हो जाएगी। आज जमीनी विवाद सबसे ज्यादा है और जब सर्वे का कार्य सही ढंग से हो जाएगा तो विवाद अपने आप समाप्त हो जाएगा। अंतयजन सेवा समिति, सारण व काला जत्था टीम बेतिया के प्रभार...