जहानाबाद, मई 7 -- रेडक्रास सोसायटी भवन में बिहार की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम का आयोजन जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा बुधवार को शहर के रेडक्रास सोसायटी भवन में बिहार की बात कांग्रेस के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य डॉ करुणा सागर एवं एआईसीसी सदस्य राजेश कुमार सिंह ने भाग लिया। कार्यक्रम में जहानाबाद जिले की समस्या का निदान एवं विकास कैसे हो इसपर आम लोगों से संवाद किया गया। उपस्थित लोगों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जहानाबाद कृषि प्रधान क्षेत्र है लेकिन यहां सिंचाई की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जबकि इस जिले में कई नदियां हैं। उसमें बांध बांध कर नहर निकाले की आवश्यकता है। इस मौके पर डॉ करुणा सागर ने कहा कि जिले की ज्वलंत समस्याएं जो लोगों के ...