बेगुसराय, मई 5 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। खोदावंदपुर अंचल में भूमि सर्वे का कार्य प्रगति पर है। परन्तु सर्वे कार्य में कुछ रैयतों के उदासीन रवैए यह कार्य कच्छप गति से चल रहा है। रैयत अपने जमीन का जरूरी कागजात सर्वे कार्यालय में जमा कराने में उदासीनता बरत रहे हैं। बताते चलें कि खोदावंदपुर अंचल के कुल 22 मौजों में भूमि सर्वे का कार्य चल रहा है। इनमें चकजदु, मालपुर, बेगमपुर, मटिहानी, मिल्की 1, फतेहपुर, मोहनपुर, नारायणपुर, तेतराही, मोहद्दीचक, बरियारपुर, बिदुलिया, कुरसाहा, मिल्की 2, नुरूल्लाहपुर, मिर्जापुर, बाड़ा, दौलतपुर, सागी, मेघौल, फफौत एवं खोदावंदपुर मौजा शामिल है। इस अंचल के कुल 22 मौजों में से 17 मौजों में किश्तवार का कार्य पूर्ण हुआ है जबकि 5 मौजों में खानापूरी का कार्य चल रहा है। इसकी जानकारी देते हुए कानूनगो विशाल कुमार पंडित ने बत...