कटिहार, मई 24 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र डंडखोरा अंचल में भूमि सर्वे को लेकर मौजा का सीमांकन प्रारंभ हो चुका है। रघेली एवं सिहला मौजा से सीमांकन की शुरुआत हुई है। इस संबंध में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी गोविन्द कुमार गुप्ता ने बताया की सभी मौजा में किश्तवार प्रक्रिया स्टार्ट कर दिया गया हैं, किश्तवार प्रक्रिया के तहत भूमि के नक्शे तैयार किए जायेंगे, जिससे भूमि के स्वामित्व और सीमाओं का निर्धारण किया जायेगा। यह प्रक्रिया भूमि स्वामित्व अधिकारों को सुरक्षित करने के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इसमें खेतों के विभाजन के साथ-साथ गांव की सीमाओं का निर्धारण भी शामिल है, ताकि किसी भी तरह के भूमि विवाद से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि किस्तवार प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे भूमि के नक्शे और सीमाएं अधिक सटीक हो रही हैं और ग...