मुजफ्फरपुर, फरवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोक कलाकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण के संदर्भ में रैयतों एवं आमजन को दी जा रही सुविधाओं के प्रति जागरूक करने को इसका आयोजन हो रहा है। दस सदस्यीय कलाकारों की टीम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में नाटक आयोजित कर रही है। शुक्रवार को बेलसर चौक, बखरा चौक, पोखरैरा चौक पर लोक कलाकार सुनील कुमार के नेतृत्व में नाटक का मंचन हुआ। सुनील के साथ अनीता कुमारी, शिव कुमार, चंदन कुमार, जयचंद्र कुमार, सुमन कुमारी, गणेश कुमार, महेश्वर पासवान, अमित कुमार, संजोग कुमार महतो ने गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण के बारे में जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...