सीवान, नवम्बर 13 -- पचरुखी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में भूमि सर्वेक्षण कार्यक्रम के तहत किस्तवार का कार्य तेज़ी से शुरू हो गया है। सर्वेक्षण टीम ने बुद्धू छपरा और दस्तली छपरा गांवों में रैयतों की भूमि का सीमांकन और माप-जोख का काम आरंभ कर दिया है। सर्वे टीम रैयतों की मौजूदगी में उनकी जमीनों को चिन्हित कर रही है और नक्शे पर पेंसिल से नया खाता नंबर और प्लॉट नंबर अंकित किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रैयतों की भूमि का नया नंबर दर्ज होगा और इसके आधार पर नया खतियान तैयार किया जाएगा। इधर, दो राजस्व ग्रामों में कार्य शुरू होते ही अन्य गांवों के किसान भी सक्रिय हो गए हैं। कई रैयत अपने जमीन से संबंधित पुराने कागजातों को अपडेट करा रहे हैं और सीमांकन की तैयारी में जुटे हैं। हालांकि, कुछ किसानों के ...