भागलपुर, फरवरी 17 -- भागलपुर। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे भूमि सर्वेक्षण कार्य के प्रति भागलपुर के आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सभी अंचलों में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को अंचल कार्यालय, सुल्तानगंज एवं नगर परिषद क्षेत्र अकबरनगर में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाई। इसमें आमलोगों को बताया गया कि भूमि सर्वेक्षण में किन-किन कागजातों की आवश्यकता होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...