जहानाबाद, अगस्त 11 -- कुर्था, निज संवाददाता। 16 अगस्त से शुरू हो रहे राजस्व महाअभियान की सफलता के लिए अंचल कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ राजस्व अधिकारी शमसूल कंवर ने बैठक आयोजित की, जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उप सचिव सुनील कुमार भी शामिल हुए। जन प्रतिनिधियों को इस महाअभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही साथ इस महाअभियान से रैयतों को होने वाले लाभ की भी जानकारी दी गई। इस दौरान राजस्व अधिकारी शमसुल कंवर ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के द्वारा महाभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर पंचायत तक पहुंचकर आपके भूमि सम्बंधित दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधार करना है। उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से 15 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित दल आपके घर जाकर जमाबंदी पंजी की...