धनबाद, नवम्बर 21 -- बरोरा, प्रतिनिधि। भूमि समस्या पूरे कोल इंडिया में सबसे बड़ी चुनौती है। अगर भूमि संबंधी समस्याएं न होतीं, तो कोल इंडिया कहीं अधिक आगे होता। इस समस्या के समाधान के लिए हर स्तर पर प्रयास चल रहा है। कोयला मंत्री स्वयं इसमें लगे हुए हैं। यह कहना है कोल इंडिया लिमिटेड के तकनीकी निदेशक अच्युत घटक का। वह गुरुवार को बीसीसीएल बरोरा क्षेत्र स्थित एएमपी कोलियरी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कोयला भवन और शताब्दी परियोजना के व्यू पॉइंट पर अधिकारियों से मिलकर नक्शे के माध्यम से डिपार्टमेंटल और आउटसोर्सिंग पैच की कोल फेस की स्थिति की जानकारी ली। उत्पादन में आई गिरावट पर अच्युत घटक ने स्थानीय अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए हर हाल में निर्धारित लक्ष्य पूरा करने को कहा। इसके बाद वह सीधे खदान में उतरे और उत्पादन स्थल का न...