सिमडेगा, जून 6 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सुजान मुंडा ने भूमि संरक्षण विभाग से बन रहे तालाब निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की है। उन्होंने जलडेगा के बनजोगा में बन रहे तालाब निर्माण कार्य का हवाला देते हुए कहा कि भूमि संरक्षण विभाग से बनने वाले तालाब निर्माण कार्य में बिचौलिया हावी है। उन्होंने बताया कि जलडेगा के बनजोगा में 200 गुणा 480 फिट का तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा है। जहां भारी अनियमितता बरती जा रही है। सुजान ने बताया कि ताला निर्माण कार्य में लाभुक समिति के अध्यक्ष बेंजामिन टोपनो की भी बात नहीं मानी जा रही है। बिचौलिया मनमाने ढंग खुदाई कर पैसे का बंदरबांट करने में जुटा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ तालाब के बीच के मिट्टी का उठाव कर तालाब का मेड के ऊपर फेंक दिया जा रहा है। तालाब अधिक गहराई दिखे, इसलिए तालाब के चारों ओर तालाब...