कौशाम्बी, अगस्त 4 -- कलक्ट्रेट के सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कृषि, भूमि संरक्षण, उद्यान एवं कृषि एलाइड विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि नहीं लेने पर भूमि संरक्षण अधिकारी का वेतन रोकते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। बैठक में उप कृषि निदेशक ने कहा कि एग्री जंक्शन अंतर्गत सात भौतिक लक्ष्य के सापेक्ष 41 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। इस पर डीएम ने चयन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उप कृषि निदेशक ने कहा कि परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत शासन द्वारा 1000 एकड़ क्षेत्र निर्धारित किया गया है, जिसमें 619 कृषक लाभान्वित होंगे। उप कृषि निदेशक से कहा कि प्रत्येक ब्लॉक से दो-दो ऐसे किसानों के फसल उत्पादन का अध्ययन कर यह आख्...