बिहारशरीफ, अगस्त 2 -- भूमि संबंधी सुधार के लिए जिला में 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक चलेगा अभियान लोगों के घर-घर जाकर दिए जाएंगे जमाबंदी और आवेदन प्रपत्र भूमि संबंधी मामलों में तीव्रता, पारदर्शिता एवं सुलभ सेवाएं देने का प्रयास अभियान में पंचायत प्रतिनिधि करेंगे सहयोग बिहारशरीफ, निज संवाददाता। जिला में भूमि संबधी त्रुटियों व गलतियों के सुधार के लिए 16 अगस्त से 20 सितम्बर तक महाभियान चलाया जाएगा। लोगों के घर-घर जाकर जमाबंदी व इससे संबंधित आवेदन दिए जाएंगे। इस विशेष अभियान में पंचायत प्रतिनिधि सहयोग करेंगे। इसके माध्यम से लोगों को भूमि संबंधी मामलों में तीव्रता, पारदर्शिता एवं सुलभ सेवाएं मुहैया कराया जाएगा। डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत डिजिटाइज्ड जमाबंदियों की त्रुटियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने, उत्तराधिक...