जमशेदपुर, सितम्बर 9 -- जमशेदपुर। भूमि संबंधी समस्याओं के त्वरित निपटारे के लिए अंचल कार्यालयों में प्रतिदिन दोपहर 1 से 2 बजे तक अंचल अधिकारी आवेदकों से मिल रहे हैं। सोमवार को कुल 77 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 72 का तुरंत निष्पादन किया गया, जबकि 5 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। अबतक कुल 2144 आवेदन आए, जिनमें से 1915 का निष्पादन हो चुका है और 218 पर कार्यवाही जारी है। इसी प्रकार, हलका कर्मचारी से जुड़े मामलों के लिए हर सोमवार को तहसील कचहरी में विशेष कैंप लगाए जाते हैं। 50 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 31 का निष्पादन किया गया, जबकि 19 प्रक्रियाधीन हैं। अबतक कुल 2586 में से 2188 आवेदनों का निपटारा किया जा चुका है और 398 मामलों पर कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...