औरंगाबाद, अगस्त 6 -- जिले में भूमि संबंधी दस्तावेजों में कायम त्रुटियों के त्वरित निष्पादन एवं लोगों को तत्काल राजस्व सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। यह अभियान 20 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों में पंचायत स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के योजना भवन के सभा कक्ष में एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने दीप जला कर किया। राजस्व विभाग आपके द्वार अभियान से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं, समस्याओं एवं समाधान की तकनीकी और प्रशासनिक जानकारी दी गई। पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नामांतरण, रसीद निर्गमन, बंटवारा, खाता-पुंज त्रुटियां, खेसरा सुधार, दाखिल-खारिज प्रक्रिया में आने वाली तकनीकी कठिनाइयों और...