बोकारो, अक्टूबर 5 -- गोमिया, प्रतिनिधि। भूमि संबंधी शिकायतों का निपटारा में गोमिया अंचल की शिथिलता को समाप्त करने के लिए भाकपा नेता सह झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद में डीसी अजय नाथ झा से भेंट कर बात की। बतलाया कि गोमिया अंचल कार्यालय में जन शिकायतों को या तो लंबित रखा जाता है या निष्पादन करने में अप्रत्याशित विलंब की जाती है। ग्रामीणों को सबसे ज्यादा परेशानी जमाबंदी को ऑनलाइन के मामले में उठानी पड़ती है। कहा कि बहुत से रैयतों की जमाबंदी ऑनलाइन किया ही नहीं गया है। सब कुछ अनुकूल रहने के बाद भी ऑनलाइन जमाबंदी करवाना गोमिया अंचल कार्यालय में रैयतों के लिए जमीन खरीदने के समान हो गया है। डाकासाड़म निवासी दसई रविदास नामक ग्रामीण ने समय-समय पर कई बार आवेदन दिया, किंतु संबंधित अधिकारी के टाल मोटल के कारण अंतत: कार्यालय का चक्कर काटना ही बंद क...