मिर्जापुर, दिसम्बर 23 -- अहरौरा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के अहरौरा डीह गांव में भूमि संबंधी विवाद को लेकर पांच लोगों ने एक ही परिवार के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज कराया है। एडीजी जोन वाराणसी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की। मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। जूनियर हाईस्कूल अहरौरा डीह के प्रधानाचार्य चंद्रमा प्रसाद सिंह, अहरौरा डीह निवासी मुकेश कुमार त्रिपाठी, नई बाजार निवासी नंदलाल केशरी, सत्यानगंज अहरौरा निवासी मृत्युंजय कुमार, संजय जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने अहरौरा डीह निवासी एक व्यक्ति समेत उनके परिवार के सदस्यों पर मामला दर्ज किया है। चंद्रमा सिंह का कहना है कि अहरौरा डीह में जूनियर हाईस्कूल है। विद्यालय की जमीन को लेकर मामला न्यायालय में चल रहा है। इसके बावजूद विपक्षी आए दिन विवाद करते रहते हैं। अध्यापकों को मारने ...