देवघर, फरवरी 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के लिए भू-हस्तांतरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी। इस दौरान डीसी ने संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि देवघर अंचल के अलावा विभिन्न अंचलों में औद्योगिक क्षेत्रों के लिए जमीन चिन्हित करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराएं। मौके पर डीसी ने जुडको द्वारा शहरी क्षेत्र में आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने के साथ जेनेरल डेवलपमेंट के लिए विभिन्न अंचलों में जमीनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया। ताकि आवश्यकतानुसार विभिन्न परियोजनाओं एवं होटल, मार्केट, कॉम्प्लेक्स, रिसॉर्ट आदि को जमीन आवंटित किया जा सके। वहीं डीसी ने मोहनपुर अंचल अंतर्गत केन्द्रीय कारा एवं क...