बुलंदशहर, मई 30 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में हो रही 31वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से लीलावती कान्वेंट स्कूल बिलसूरी की छात्रा भूमि शर्मा का चयन नेशनल के लिए हुआ है। विद्यालय के प्रबंधक डा. नीरज सिंघल ने बताया कि भूमि शर्मा चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक भी जीता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्र शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए कहा है। कोच भावना शर्मा व समस्त स्टाफ ने भूमि शर्मा को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...